Jalandhar News: विधवा और बुजुर्ग भी सम्मान, प्यार और देखभाल के हकदार: विधायक अरोड़ा

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: विधानसभा क्षेत्र केन्द्रीय से विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने असहाय वृद्ध और विधवाओं के दर्द को समझते हुए आज भगवान श्री वाल्मीकि चौक स्थित अपने ऑफिस में 200 से अधिक लोगों को समाजिक सुरक्षा तहत विधवा पेंशन व बुढ़ापा पेंशन कार्ड (पी एन एल नंबर) वितरित किए।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि ऐसे वृद्ध व्यक्ति जो अपने साधनों से जीवनयापन करने में असमर्थ हों और जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है, को सामाजिक सरंक्षण प्रदान करने के उद्वेश्य से आज विधवा पेंशन व बुढ़ापा पेंशन कार्ड (Old Age Pension Card) दिए गए हैं।

Big relief to the elderly and widows: MLA Raman Arora distributed pension approval letters to the beneficiaries
Big relief to the elderly and widows: MLA Raman Arora

उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन व बुढ़ापा पेंशन के तहत एक निश्चित मासिक आय का लाभ मिलता है जो समय पर उनके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

AAP सरकार द्वारा जारी स्कीमों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा

यह राशि कार्ड धारक को अपने परिवारों पर निर्भर हुए बिना जीवन के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता करती है। हालाँकि, धन की आसान और सुचारू पहुँच के लिए बैंक खाते को आधार कार्ड से जरूर जोड़ा जाना चाहिए।

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

उन्होंने कहा कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा जारी स्कीमों को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने चुनावों के दौरान जनता से जो वादे किए थे उससे भी बढ़कर सहूलियतें आम वर्ग को दी जा रही हैं, ताकि वे आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें।

लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए- विधायक रमन

अगर योजनाओं का लाभ देने में सरकारी अधिकारी लापरवाही बरतेंगे तो सरकार को उन पर विभागीय करवाई करने की सिफारिश की जाएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली हर विधवा व हर वृद्ध को सम्मानपूर्वक जीवन-यापन करने हेतु पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता देकर उन्हें सशक्त बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।

Pension Scheme
Pension Scheme

उन्होंने कहा कि वे हर वर्ग की सेवा करने के लिए संकल्पित है। लोगों को भी अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जागरूकता ही उनके भविष्य को संवार सकती है। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ग की सेवा करने के लिए संकल्पित है। विधवा और बुजुर्ग भी सम्मान, प्यार और देखभाल के हकदार हैं। इस अवसर पर सुभाष प्रभाकर, नरेश शर्मा, जतिन गुलाटी, संदीप पाहवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज