डेली संवाद, रूपनगर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के रूपनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि रूपनगर में स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो के साथ बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में बच्चे जख्मी हो गए है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी मुताबिक ऑटो चालक बच्चों को स्कूल ले जा रहा था, तभी सतलुज नदी के पुल पर ऑटो चालक पानी की बोतल पकड़ने लगा, जिसके बाद ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। इसी बीच बच्चों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में 5 बच्चे घायल
इस हादसे में 5 बच्चों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई।