Canada Work Permit: कनाडा सरकार का पंजाबियों को बड़ा झटका, पोस्ट स्टडी वर्क परमिट का बदला नियम

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada Work Permit: हमेशा से ही पंजाब (Punjab) के लोगों की पहली पसंद कनाडा (Canada) बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई (Study in Canada) करना चाहते है युवा कनाडा (Canada) के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पढ़ाई के लिए विदेश (Study in Abroad) जाने की बात आती है तो भारतीय स्टूडेंट्स (Indian Students) इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा (Canada) को ही रखते हैं। वहीं भारीतय छात्रों के कनाडा को पंसद करने की कई वजहें हैं। बता दें कि बेहतर जिंदगी जीने के लिए कनाडा से दूसरी कोई ओर जगह नहीं है।

Canada Work Permit
Canada Work Permit

पोस्ट स्टडी वर्क परमिट में किया बदलाव

वहीं कनाडा सरकार (Canadian Government) लगातार भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दे रही है। पिछले बीते दिनों विदेशी छात्रों को हर साल दिए जाने वाले स्टडी परमिट (Study Permit) की संख्या में कटौती की गई थी और अब वहीं पोस्ट स्टडी वर्क परमिट (Post Study Work Permit) में बदलाव कर दिया गया है।

कनाडा (Canada) के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर (Immigration Minister Mark Miller) ने कहा है कि विदेशी छात्रों की संख्या पर लगी लिमिट बरकरार रहेगी। साथ ही अस्थायी निवासियों के कनाडा आने को प्रतिबंधित करने और इमिग्रेशन सिस्टम की अखंडता को बनाए रखने के लिए नए उपाय लाए गए हैं।

Canada Work Permit
Canada Work Permit

भारतीय छात्रों पर पड़ा प्रभाव

वहीं कनाडा (Canada) द्वारा किए गए बदलाव के कारण भारतीय छात्रों पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव ‘पोस्ट-ग्रेजुएट वर्क प्रोग्राम’ (PGWP) और स्पाउज वर्क एलिजिबिलिटी को लेकर हुआ है। कनाडा में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी के लिए PGWP प्रोग्राम चलाया जाता है।

PGWP एक तरह का वर्क परमिट है, जो विदेशी छात्रों को ग्रेजुएट होने के बाद कनाडा में काम करने के लिए दिया जाता है। PGWP की अवधि कनाडा में पूरे किए गए कोर्स की अवधि पर निर्भर करती है और 8 महीने से 3 साल तक हो सकती है। 1 नवंबर के बाद अप्लाई करने वाले लोगों के लिए परमिट उनकी पढ़ाई के आधार पर तय होगा।

Canada-Punjab News
Canada-Punjab News

इसके साथ ही बैचलर्स, मास्टर्स और डोक्टोरल प्रोग्राम की पढ़ाई करने वाले छात्र तीन साल तक PGWP के तहत काम कर पाएंगे। वहीं कॉलेज सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्रोग्राम में ग्रेजुएशन करने वाले विदेशी छात्र अब PGWP के लिए एलिजिबिल नहीं होंगे, जब तक उनका काम लेबर मार्केट वाले क्षेत्रों से जुड़ा ना हो।

Justin Trudeau, Prime Minister, Canada
Justin Trudeau, Prime Minister, Canada

वहीं PGWP के लिए छात्रों को फ्रेंच और इंग्लिश भाषा में जानकारी भी दिखानी पड़ेगी। 1 नवंबर, 2024 को या उसके बाद PGWP के लिए आवेदन करने वाले यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट्स के लिए कनाडाई भाषा बेंचमार्क (सीएलबी) स्तर 7 और कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए सीएलबी 5 की जरूरत होगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विदेशी गैंगस्टर सोनू खत्री का मुख्य साथी गिरफ्तार, पिस्तौलें बरामद Holiday News: अमृतसर के बाद अब इस जिले के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन Holiday News: पंजाब के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार सिस्टम किया तबाह, ड्रोन हमले भी किए नाक... Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी Punjab News: पंजाब के इस जिले में अगले आदेश तक आज से पूर्ण ब्लैकआउट, जारी हुए Orders