डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Police Raid Fake Immigration Center in Jalandhar- जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) पुलिस (Jalandhar Police) ने द वीजा प्वाइंट (The Visa Point) के दफ्तर में छापा (Raid) मारकर फर्जी इमीग्रेशन सैंटर (Fake Immigration Center) का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
पुलिस ने The Visa Point इमीग्रेशन सेंटर (Immigration Center) से गाड़ी भरकर फर्जी दस्तावेज बरामद किया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। फर्जी दस्तावेज समेत हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस थाना-2 में रखा गया है।
बस स्टैंड के पास स्थित एक इमीग्रेशन पर दबिश
जानकारी के अनुसार थाना नंबर-2 की पुलिस ने The Visa Point इमीग्रेशन पर दबिश दी है तथा वहां से कई सारे दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। जानकारी अनुसार उक्त ट्रैवल एजैंसी मालिक पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप लगे हैं।
लोगों को राऊंडअप भी किया गया
पुलिस ने The Visa Point दफ्तर में रेड की है तथा कई सारे लोगों को राऊंडअप भी किया गया है। वहीं पुलिस की रेड पड़ते ही इमीग्रेशन दफ्तर में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि शहर में कई सारे ठग ट्रैवल एजैंटों द्वारा भोले भोले लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है।
पुलिस का छापा LIVE
थाना डिवीजनं नं. 2 की पुलिस की कार्ऱवाई
लगातार शिकायतें आने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए थाना डिवीजनं नं. 2 की पुलिस ने The Visa Point इमीग्रेशन सैंटर पर दबिश दी है तथा वहां से फाइलों को जब्त कर थाने ले जाया गया है तथा कई सारे लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।