डेली संवाद, नई दिल्ली। Nas Chadhne Ke Karan: ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा कि अचानके से नस पर नस चढ़ने लग जाती है। ये काफी आम है और ज्यादातर पैरों में होती है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
लेकिन ये शरीर के किसी अन्य हिस्से में भी हो सकती है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। हालांकि, ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे।
आमतौर पर नस पर नस चढ़ने (Nerve Twitch) के पीछे कोई गंभीर वजह नहीं होती और ये थोड़ी देर में खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन ये काफी परेशान करने वाला हो सकता है और कई बार इसके पीछे कोई गंभीर वजह भी हो सकती है। इसके कारण काफी असहज महसूस होता है। इस दौरान मांसपेशियों (Muscles) में अचानक से दर्द, मांसपेशियों का सख्त हो जाना, कंपन होने लगती हैं।
नस चढ़ने के कारण
पानी की कमी- शरीर में पानी की कमी के कारण मांसपेशियों में खिंचाव होता है और ऐंठन हो सकती है। इस वजह से नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।
इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी- मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स की कमी की वजह से भी नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है।
प्रेग्नेंसी- गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों के कारण भी पैरों की नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है।
ज्यादा एक्सरसाइज- ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से भी नस पर नस चढ़ सकती है। खासकर अगर ज्यादा इंटेंस वर्कआउट किया गया हो।
हीमोग्लोबिन की कमी- हीमोग्लोबिन की कमी यानी एनीमिया की वजह से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। इसके कारण अक्सर नस चढ़ने की समस्या हो जाती है।
दवा का असर- कुछ दवाओं, जैसे स्टेरॉइड्स के कारण भी नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।
स्वास्थ्य समस्याएं- थायरॉइड, किडनी डिजीज, डायबिटीज या नर्व्स से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से भी नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।
गलत पोश्चर में बैठना- गलत पोश्चर में बैठने या खड़े होने से भी पोश्चर बिगड़ सकता है।
कैसे बच सकते हैं नस चढ़ने की समस्या से?
पानी पिएं- शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके लिए सिर्फ सादा पानी नहीं, जूस और नारियल पानी भी पी सकते हैं, ताकि शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी न हो।
हेल्दी डाइट- अपनी डाइट में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम से भरपूर फूड्स खाएं।
गर्म पानी से सिकाई- नस चढ़ने पर उस हिससे की हल्के हाथों से गर्म पानी से सिकाई करें। इससे मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और नसों की ऐठन दूर होती है।
तेल मालिश- हल्का गर्म तेल मालिश करने से भी नस चढ़ने की समस्या दूर हो सकती है।
अगर नस पर नस चढ़ जाए, तो हाथ ऊपर करके सीधे खड़े हो जाएं। ऐसा करने से ये जल्दी ठीक हो जाता है।
अगर ये परेशानी बार- बार होती रहती है, तो डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें।