डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में भाजपा (BJP) पार्टी में फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते पिछले दिनों पंजाब के भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के इस्तीफा देने की खबर सामने आई थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उन्होंने खुद इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन वहीं दूसरी तरह भाजपा नेताओं द्वारा लगातार इस खबर का खंडन किया जा रहा है। इसी बीच आज पंजाब भाजपा की अहम मीटिंग चंडीगढ़ में बुलाई गई है।
मीटिंग में सुनील जाखड़ नहीं पहुंचे
इस मीटिंग में भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ नहीं पहुंचे हैं। जिससे एक बार फिर उनके इस्तीफे को लेकर अटकलें चलना शुरू हो गई है। इस बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के इंचार्ज विजय रूपाणी पहुंचे है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ फिलहाल निजी काम से दिल्ली में हैं और वह इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि सुनील जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है। उनकी अगुवाई में ही पार्टी चल रही है। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हमारे संपर्क में हैं और वह 3-4 दिन बाद लौटेंगे।