Punjab News: कैबिनेट मंत्रीकी ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhgawant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के सम्मान और सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के तहत, स्वतंत्रता सेनानी मंत्री महिंदर भगत (Mohinder Bhagat) की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस बैठक का उद्देश्य आज़ादी के सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से अवलोकन करते हुए स्वतंत्रता सेनानी विभाग की चल रही गतिविधियों और पहलों का मूल्यांकन करना था।

महिंदर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि…

बैठक के दौरान स्वतंत्रता सेनानी विभाग की विशेष मुख्य सचिव, श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तव ने मंत्री श्री भगत को मौजूदा कार्यक्रमों के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य सहायता, शिक्षा में आरक्षण और रोजगार सहायता की व्यवस्था शामिल है।

उन्होंने मंत्री को प्रमुख पहलों के बारे में जानकारी दी, जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के अविवाहित और बेरोजगार पुत्रों और पुत्रियों के लिए पेंशन लाभ, राज्य के मेडिकल और तकनीकी कॉलेजों में 1 प्रतिशत आरक्षण, और सरकारी नौकरियों में दिए जा रहे भर्ती से संबंधित अवसर।

Mohinder Bhagat AAP
Mohinder Bhagat AAP

कैबिनेट मंत्री श्री महिंदर भगत ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वों के दौरान आज़ादी के सेनानियों और उनके परिवारों को पूरा सम्मान और आदर दिया जाए और नियमित रूप से सम्मानित किया जाए। मंत्री ने आज़ादी के सेनानियों के परिवारों की चिंताओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करते हुए उन्हें अधिकतम सहायता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया।

बैठक में ये रहें उपस्थित

मंत्री ने मौजूदा कल्याणकारी कार्यक्रमों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को संजोया जा सके और उनके परिवारों को वह देखभाल और मान्यता मिले जिसके वे हकदार हैं।

इस बैठक में स्वतंत्रता सेनानी विभाग की संयुक्त सचिव, श्रीमती लवजीत कलसी और वरिष्ठ सहायक श्री गुरविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
India Pakistan Conflict: पंजाब के कई शहरों में लगातार हो रहे हैं धमाके, ब्यास के पास बड़ा धमाका, पाक... Jalandhar News जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, 8 दुकानों और अवैध कालोनी को नोटिस, कोठियों पर भ... Jalandhar News: जालंधर में अर्बन एस्टेट के सी-7 और पंजाब एवेन्यू के सी-8 के बंद रेलवे फाटक खुलवाया ज... UP News: प्रतिष्ठित वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अधिवक्ता बने भुवन ऋभ... Punjab Pakistan Border War: फिरोजरपुर समेत पंजाब के 7 जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन मिसाइल से किया हम... India Pakistan War Action: पंजाब के फिरोजपुर में धमाके, रुक-रुक कर आवाजें आ रहीं, गुरदासपुर-पठानकोट ... Punjab Pakistan Border War: पंजाब में अंधेरा होते ही 6 जिलों में हाई अलर्ट, जालंधर में पूरे शहर की स... Punjab News: पंजाब में रिश्वतखोरी, एक महीने में 34 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार Punjab News: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी की अपील, कहा- घबराएं नहीं, अफवाह फैलाने से बच...