ED Raid in Punjab: जालंधर में जीटीबी नगर में ED की रेड, कारोबारी के घर छापेमारी जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। ED Raid in Punjab: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में एक कारोबारी के घर ईडी (ED) ने छापा मारा है। ईडी (ED) ने आज पंजाब के कई शहरों में एक साथ छापेमारी की। जालंधर (Jalandhar) के जीटीबी नगर (GTB Nagar) में कारोबारी के घर पर छापेमारी की गई है। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जानकारी के मुताबिक ईडी (ED) के अधिकारियों ने सुबह करीब साढ़े दस बजे कारोबारी के घर छापेमारी (Raid) की। अभी तक ईडी (ED) अधिकारी उक्त कारोबारी के घर पर मौजूद हैं। फिलहाल कारोबारी के मकान में छापेमारी संबंधी किसी भी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

ED Raid
ED Raid

संजीव अरोड़ा के घर पर भी छापेमारी

आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी (ED) ने उक्त कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आपको बता दें कि ईडी द्वारा सुबह-सुबह लुधियाना (Ludhiana) में भी छापेमारी की गई। इसी के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के लुधियाना स्थित घर पर भी छापेमारी की गई।

आज सुबह इनफोर्समेंट डायरेक्टर (ED) ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के यहां छापेमारी की। प्रदीप अग्रवाल और हेमंत सूद सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है।

Enforcement Directorate
Enforcement Directorate

15 जगहों पर सर्च ऑपरेशन

मिली जानकारी के मुताबिक 15 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है जिसमें जालंधर, लुधियाना, गुरुग्राम और दिल्ली शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुराने संपत्ति मामले में कार्रवाई की जा रही है, पता चला है कि कोरोना काल के दौरान सजीव अरोड़ा के खिलाफ संपत्ति संबंधी शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके मद्देनजर जांच चल रही है।

AAP ने किया निंदा

उधर, आप के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्य मंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने निंदा की है। आप नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AAP को खत्म करना चाहते हैं।

BN Real Estate
BN Real Estate














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *