Jalandhar News: जालंधर वासियों के लिए खुशखबरी, आज मिलेंगे सस्ते प्याज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वासियों के लिए खुशखबरी है। पंजाब में प्याज (Onion) की कीमतें इस वक्त आसमान छू रही हैं। इसे देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार ने सस्ते प्याज लोगों तक पहुंचने का एक अहम कदम उठाया है। जालंधर (Jalandhar) में आज यानी मंगलवार को सरकार की ओर से सिर्फ 35 रुपए किलो प्याज दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब लोगों को सिर्फ 35 रुपये प्रति किलो प्याज आज से मिलेगा। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सस्ते प्याज की यह सप्लाई 8 अक्टूबर मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी की दुकान नंबर 78 से दी जाएगी। यह सप्लाई सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी और तब तक चलेगी, जब तक उक्त प्याज खत्म नहीं होते।

Last year also, the government had provided cheap onions to the people. Symbolic photo.
Last year also, the government had provided cheap onions to the people. Symbolic photo.

मार्केट में अफगानी प्याज पहुंचे से कम होंगे दाम

व्यापारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्याज की फसल नासिक और राजस्थान से आती थी। मगर वहां अब फसल आनी बंद हो गई थी। जिसके चलते रेट बढ़ गए।

लिहाजा अफगानिस्तान से प्याज की डिलीवरी होने के बाद ही दामों में गिरावट के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत लोगों को 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज देकर राहत दी जाएगी।

BN Real Estate
BN Real Estate























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *