डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि होशियारपुर में शोभा यात्रा के दौरान बड़ा ब्लास्ट (Blast) हो गया है। इस ब्लास्ट में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर के मोहल्ला प्रह्लाद में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब श्री हनुमान जी का स्वरूप निकालते समय एक युवक ने पटाखों में आग लगा दी। इसी बीच विस्फोट के बाद चिंगारी पास में रखे पटाखों की बोरी में जा लगी और जोरदार विस्फोट हो गया।
धमाके में 2 युवक गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस धमाके में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 2 को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद गंभीर रूप से घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया।