डेली संवाद, दुबई। Mahadev Betting Scam: महादेव बेटिंग एप (Mahadev Betting App) के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि महादेव बेटिंग एप (Mahadev Betting App) के मालिक को दुबई (Dubai) से गिरफ्तार कर लिया गया है। महादेव एप के तार पंजाब (Punjab), छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में फैला है। जालंधर (Jalandhar) में पिछले दिनों ईडी (ED) के छापे भी पड़े थे।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
मिली जानकारी के मुताबिक महादेव बेटिंग एप (Mahadev Betting App) के मालिक सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को इंटरपोल ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस केस में महाराष्ट्र पुलिस समेत कई प्रदेश में एफआईआर दर्ज है।
सौरभ चंद्राकर का डी कंपनी से संबंध
वहीं इसके साथ ही महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का डी कंपनी (दाऊद इब्राहिम) के साथ संबंध होने की जानकारी भी सामने आई है। देश के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि महादेव एप के लिए जालंधर के एक बिजनेसमैन काम करता है।
यहां हम आपको बता दे कि ED के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। यही नहीं, जालंधर के एक बड़े बिजनेसमैन के घर पिछले दिनों ईडी ने छापा मारा था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर एजैंसियां सक्रिय हो गई हैं।
इस कारोबारी की जालंधर समेत पंजाब के कई रिएल एस्टेट कारोबारियों से संबंध है। जालंधर के 66 फुटी रोड पर अरबों रुपए के प्रोजैक्ट शुरू किया है। इसमें कई कारोबारियों का पैसा लगा है। पिछले दिनों ईडी के छापे के बाद जालंधर के रिएल एस्टेट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ। 66 फुटी रोड के प्रोजैक्ट बंद हो गए हैं, कई कारोबारियों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं।