Haryana News: हरियाणा में एक साथ जलीं 8 चिताएं, पूरे गांव में नहीं जला चूल्हा; माथा टेकने जा रहा था परिवार

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, कैथल। Haryana News: हरियाणा के कैथल (Kaithal) में बीते दिन एक कार नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। इनका अंतिम संस्कार 12 अक्टूबर को किया गया। इस हादसे से पूरा डीग गांव गमगीन है। हादसे ने दशहरा के साथ-साथ दिवाली (Diwali) की खुशियों को भी फीका कर दिया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

सुबह से ही पूरे गांव में दशहरे को लेकर उत्साह था और हर घर में पकवान बनने थे, वहीं इसके विपरीत पूरे दिन अधिकांश घरों में चूल्हे भी नहीं जले। गांव के मंदिर में भगवान की आरती भी नहीं की गई। मृतकों में 5 लड़कियां और 3 महिलाएं हैं। परिवार ने एक महीने पहले ही नई कार खरीदी थी।

The funeral pyres of the entire family are burning in Deeg village and a crowd of villagers has gathered there.
The funeral pyres of the entire family are burning in Deeg village and a crowd of villagers has gathered there.

एक माह पहले खरीदी थी कार

डीग गांव के कर्मजीत उर्फ ​​काला ने करीब एक माह पहले ऑल्टो कार खरीदी थी। वह दशहरा पर अपने परिवार के साथ गुहणा गांव स्थित रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। रास्ते में परिवार के सदस्यों से भरी कार मुंदरी गांव के पास सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कार 5 सीटर थी, इसमें 9 सदस्य बैठे थे।

File photos of 5 girls and 3 women who died in the accident.
File photos of 5 girls and 3 women who died in the accident.

सीएम सैनी और पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी ने भी हादसे पर दुख जताया। घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सतपाल जांभा समेत अन्य पार्टियों के कई नेता गांव पहुंचे। यहां विधायक सतपाल ने मृतक की अर्थी को कंधा दिया।

कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष से इस हादसे की जानकारी ली, उन्हें पीड़ित परिवार की मदद के लिए गांव भेजा।

Haryana Kaithal Accident 8 Deaths
Haryana Kaithal Accident 8 Deaths

तीव्र मोड़ बना हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार सिरसा ब्रांच नहर के पास तीखे मोड़ कई हादसों का कारण बने हुए हैं। इस नहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

क्योंकि पिछले साल भी कार सवार चालक की नहर में कार गिरने से मौत हो गई थी। यहां पर संबंधित विभाग ने न तो रिटर्निंग वॉल लगाई है और न ही ग्रिल। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण खराब इंतजाम लोगों की जान ले रहे हैं।

तीव्र मोड़ पर लगेंगे क्रैश बैरियर

मूंदड़ी नहर पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब लोक निर्माण विभाग (PWD) भी जागा है। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने उस तीव्र मोड़ पर क्रैश बैरियर लगाने की बात कही है।

विभाग के अधीक्षक अभियंता जसवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पूंडरी से कैथल आने वाले मार्ग पर पुल के पास साइन बोर्ड लगा दिए हैं। इसके अलावा पुल के पास स्पीड ब्रेकर बना दिए हैं, फिर भी आज हुए हादसे को लेकर वह अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण करेंगे।

















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *