डेली संवाद, मालेरकोटला। Holiday News: पंजाब (Punjab) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली है। इसी क्रम में कई जिलों में छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया गया। इस छुट्टी का फायदा सरकारी मुलाजिमों को होगा। आज कई जिलों में सरकारी छुट्टी (Government Holiday) की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
पंचायत चुनावों में लगे समूह स्टाफ को जिला प्रशासन मालेरकोटला (Malerkotla) की तरफ से छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी ने पंचायत चुनाव-2024 को पूरी तरह पारदर्शिता के साथ, निष्पक्ष, निर्बाध स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से कराने में लगे स्टाफ और रिजर्व स्टाफ को बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया है।
छुट्टी का ऐलान किया
आपको बता दें कि राज्य के ज्यादातर स्कूलों के समूह स्टाफ को चुनावी डयूटी के चलते कई जगहों पर तैनात किया गया था, जिसके बाद आज राज्य में पंचायती चुनाव संपन्न होने के बाद मालेरकोटला में प्रशासन की तरफ से पंचायत चुनावों में डयूटी निभा रहे समूह स्टाफ के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है।