Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला, हडप्पा काल का लोथल पोर्ट फिर होगा जीवांत

Daily Samvad
4 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, नई दिल्ली। Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुनिया के प्राचीनतम बंदरगाह लोथल (Lothal Port) को भारत की संवृद्ध विरासत का हिस्सा बताते हुए यहां प्रस्तावित राष्ट्रीय समुद्री धरोहर (National Maritime Heritage) परिसर को इसे सहेजने की पहल बताया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

सोशल मीडिया लिंकडिन पर लिखे पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हजारों साल पहले यह बंदरगाह वस्तुओं के साथ-साथ दुनिया की सभ्यताओं और विचारों के मिलन का सजीव केंद्र हुआ करता था।

Lothal Port
Lothal Port

राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर बनाने को हरी झंडी

पिछले हफ्ते केंद्रीय कैबिनेट ने यहां राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर बनाने को हरी झंडी दी थी। प्रधानमंत्री ने आजादी के बाद दशकों तक भारत की प्राचीन धरोहरों के सहेजने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किये जाने को दुखद बताया।

उनके अनुसार लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर (एनएमएचसी) को न केवल भारत की संवृद्ध और विविध समुद्री धरोहर को प्रदर्शित करने, बल्कि लोथल को एक विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में उभरने में मदद करेगा। इसके साथ ही पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने से इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Lothal Port
Lothal Port

हड़प्पा कालीन वास्तुकला

प्रस्तावित प्लान के अनुसार हड़प्पा कालीन वास्तुकला और जीवन शैली को फिर से जीवंत करने के लिए लोथल मिनी रिक्रिएशन, चार थीम पार्क – मेमोरियल थीम पार्क, समुद्री और नौसेना थीम पार्क, जलवायु थीम पार्क और साहसिक और मनोरंजन थीम पार्क।

दुनिया का सबसे ऊंचा लाइटहाउस संग्रहालय; हड़प्पा काल से लेकर अब तक भारत की समुद्री धरोहर पर प्रकाश डालने वाली दीर्घाएं और तटीय राज्यों के मंडप भी तैयार किये जाएंगे, जिनमें वहां की विविध समुद्री धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएमएचसी) के विकास को मंजूरी दे दी। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के विकास में 15,000 प्रत्यक्ष रोजगार और 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के साथ लगभग 22,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

केंद्रीय कैबिनेट ने मास्टर प्लान के अनुसार स्वैच्छिक संसाधनों और योगदान के माध्यम से धन जुटाकर और धन जुटाने के बाद उनके निष्पादन के लिए फेज 1 बी और फेज 2 के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है, चरण 1बी के तहत लाइट हाउस संग्रहालय के निर्माण को लाइटहाउस और लाइटशिप महानिदेशालय (DGLL) द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।

Lothal Port
Lothal Port

लोथल में एनएमएचसी के कार्यान्वयन

लोथल में एनएमएचसी के कार्यान्वयन, विकास, प्रबंधन और संचालन के लिए सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री की अध्यक्षता में एक गवर्निंग काउंसिल द्वारा शासित होने वाले भविष्य के चरणों के विकास के लिए एक अलग सोसायटी की स्थापना की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में आज उपराष्ट्रपति का होने वाला दौरा रद्द, जाने कारण Punjab News: निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, इस जिले के DSP को हटाया Canada News: कनाडा के गुरुद्वारा साहिब में नशे का सेवन, सख्त कार्रवाई की मांग Jalandhar News: जालंधर में आरोपी ने इस तरह लूट को दिया अंजाम, मामला जान रह जाएंगे हैरान Uddhav Thackeray: पूर्व मुख्यमंत्री का बैग चेक करने को लेकर बवाल, EC के अधिकारियों से की नोकझोंक ED Raid: ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 17 जगहों पर सर्चिंग जारी, मचा हड़कंप Daily Horoscope: घर में आएंगे मेहमान, वाणी पर रखें संयम, जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज देवउठनी एकादशी, भगवान विष्णु की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Punjab News: पंजाब में फुटबॉल के विकास के नए युग की शुरुआत Punjab News: किसानी संकट को हल करने में अहम भूमिका निभा रहा है बागवानी विभाग: मोहिंदर भगत