डेली संवाद, बहराइच (राहुल तिवारी)। Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में राम गोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब का पुलिस ने एनकाउंटर (Encounter) किया है। एनकाउंटर नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के मुताबिक दोनों आरोपी नेपाल (Nepal) भागने की फिराक में थे। एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से 50 किमी पहले नानपारा कोतवाली (Nanpara Kotwali) क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ। इस एनकाउंटर में दोनों आरोपी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है।
नेपाल बॉर्डर के पास एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश की STF और बहराइच पुलिस (Bahraich Police) ने सरफराज और तालिब के अलावा और लोगों को नहर के पास घेर लिया। इसके बाद कई राउंड गोलियां चली। आरोपी सरफराज और तालिब को पैर में गोली लगी है। इन दोनों आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा अस्पताल (Nanpara Hospital) से बहराइच मेडिकल कॉलेज (Bahraich Medical College) रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालिब को गोली लगी।
नानपारा क्षेत्र में छिपाए थे असलहे
आपको बता दें कि बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) के दौरान सरफराज की गोली चलाते हुए तस्वीर सामने आई थी। यूपी पुलिस ने गुरुवार को सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और एक अन्य को भी पकड़ा था।
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla IPS, SP Bahraich) ने बताया कि राम गोपाल हत्या के मामले में सभी आरोपियों की हमें तलाश थी। हमारी टीम इस मामले में सघन चेकिंग कर रही थी। दो अभियुक्त तालिब और सरफराज ने डबल बैरल बंदूक और एक अवैध तमंचा नानपारा क्षेत्र में छिपाकर रखे हुए थे।
जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को गोली लगी
एसपी के मुताबिक दोनों आरोपियों को साथ लेकर पुलिस असलहा रिकवर कराने ले गई थी। दोनों हथियार लोडेड थे। उसी उसे इन लोगों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को गोली लगी है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उनके बेटे फहीम और मोहम्मद अफजल को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। शीघ्र अति शीघ्र उनकी भी गिरफ्तारी होगी। इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।