डेली संवाद, कनाडा। Canada News: Canadian PM Trudeau- कनाडा (Canada) और भारत (India) के खराब हुए रिश्तों के बीच कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का बड़ा बयान सामने आया है। जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने आखिरकार ये कबूल कर लिया कि उन्होंने भारत (India) के खिलाफ झूठ बोला था। इस झूठ की वजह से भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच रिश्ते लगातार खराब होते चले गए।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
पिछले साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारतीय एजेंट्स (Indian Agents) के शामिल होने का जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) जो आरोप लगाए थे, वह झूठे थे। क्योंकि उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी। कोई ठोस सबूत नहीं था। ट्रूडो ने यह कबूलनामा जांच टीम के सामने किया है।
जांच टीम के सामने ट्रूडो का कबूलनामा
कनाडा (Canada) की राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर एक जांच समिति का गठन हुआ है। ट्रूडो (Justin Trudeau) बुधवार को इसमें पेश हुए थे। इसमें उन्होंने कहा- मुझे फाइव आईज देशों से खुफिया जानकारी मिली थी, जिससे साफ हो गया था कि भारत, कनाडा (Canada) की धरती पर उसके नागरिक की हत्या में शामिल है।
कनाडा (Canada) के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि- मेरा मकसद सिर्फ भारत सरकार (Government of India) से बातचीत करना था। जब मैंने ऐसा किया तो उन्होंने हमसे सबूत मांगे। तब हमने बताया कि हमारे पास खुफिया जानकारी है, फिलहाल कोई ठोस सबूत नहीं हैं। इसलिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है।
निज्जर हत्याकांड से जुड़े कोई सबूत नहीं दिया
ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार पहले दावा करती रही है कि उसने निज्जर हत्याकांड (Nijjar) से जुड़े सबूत भारत (India) को दिए थे। वहीं, भारत कहता रहा है कि कनाडा (Canada) ने निज्जर की हत्या से जुड़े कोई सबूत नहीं दिया। विदेश मंत्रालय ने ट्रुडो के बयान के बाद गुरुवार को कहा कि कनाडाई पीएम (Canadian PM) ने जो कुछ भी कहा है वह भारत के रुख की पुष्टि करता है।
ट्रूडो ने हमारी दलील को सही साबित किया – जायसवाल
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि हम यही बात लगातार कहते आ रहे हैं। कनाडा (Canada) ने भारत (India) और भारतीय राजनयिकों (Indian Diplomats) पर जो आरोप लगाए हैं, उसे सही साबित करने के लिए उन्होंने कोई भी सबूत नहीं दिया है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि ट्रूडो के इस लापरवाह व्यवहार से भारत-कनाडा (India-Canada) संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी सिर्फ उनकी है। उन्होंने गैर-जिम्मेदार रवैया दिखाया है।
कनाडा को भारत विरोधी जानकारियां दीं – पन्नू
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने कनाडाई न्यूज चैनल CBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उसने कनाडा (Canada) को भारत (India) के खिलाफ जानकारियां दी हैं। उसका आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) पिछले 2 से 3 सालों से कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM) के साथ संपर्क में है।
उसने भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के खुफिया नेटवर्क के बारे में ट्रूडो को जानकारी दी है। पन्नू फिलहाल अमेरिका (America) में रहता है और सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) नाम का संगठन चलाता है। उसके पास अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) दोनों देशों की नागरिकता है।