Punjab News: भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलकर ही जीवन को बना खुशहाल सकते- हरभजन सिंह

Mansi Jaiswal
4 Min Read
We can make our lives happy only by following the teachings of Lord Valmiki: Harbhajan Singh

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. (Harbhajan Singh ETO) ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के पवित्र अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलकर ही व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी (Lord Valmiki Ji) द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना आज की सबसे बड़ी जरूरत है, तभी हम समाज में भाईचारा और एकता पैदा कर सकते हैं।

We can make our lives happy only by following the teachings of Lord Valmiki: Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

प्रकट दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया

वह आज जंडियाला के नथूआणा गेट स्थित भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में आयोजित प्रकट दिवस के कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उन्होंने इस मौके पर भगवान वाल्मीकि मंदिर में झंडा रस्म भी अदा की और भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि आज कैबिनेट मंत्री ई.टी.ओ. ने प्रकट उत्सव के अवसर पर भूषणपुरा, गिलवाली गेट, शास्त्री मार्केट और गांव माहला में आयोजित कार्यक्रमों में भी उपस्थित हुए । इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने जंडियाला गुरु में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा में भी हिस्सा लिया।

We can make our lives happy only by following the teachings of Lord Valmiki: Harbhajan Singh
Harbhajan Singh ETO

मानवता को सत्य का मार्ग दिखाती रहेगी

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संस्कृत के पहले कवि भगवान वाल्मीकि जी की अमर रचना, महान महाकाव्य रामायण, सदा तक मानवता को सत्य का मार्ग दिखाती रहेगी। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता को नैतिक मूल्यों और भलाई का रास्ता दिखाते हुए एक निष्पक्ष समाज की रचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की सदियों पुरानी रचनाएँ आज के समाज को भी उसी प्रकार दिशा दे रही हैं। भगवान वाल्मीकि जी ने पीड़ितों को कष्टों से निकालकर और लोगों को सही मार्ग पर मार्ग पर लाए ।

We can make our lives happy only by following the teachings of Lord Valmiki: Harbhajan Singh

वाल्मीकि जी का तप स्थान पंजाब में

हरभजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि भगवान वाल्मीकि जी का तप स्थान पंजाब में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार वाल्मीकि समाज की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आज के इस पवित्र दिन पर हम यह संकल्प लें कि हम भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए गए प्रेम, त्याग और दीन दुखियों की सेवा के मार्ग को अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें। इस अवसर पर वीर मुकेश (लाडी) के कीर्तन जत्थे ने संगत को अपने कीर्तन से निहाल किया।

इस मौके पर ये रहें उपस्थित

इस मौके पर श्रीमती सुरिंदर कौर, सुखविंदर सिंह, सतिंदर, सरबजीत सिंह डिंपी (शहरी प्रधान), श्री नीरज कुमार (एस.एच.ओ.), श्रीमती सुनैना रंधावा (ब्लॉक प्रधान), रंजीत सिंह कुकी, मनोहर सिंह, हरजीत सिंह काकू, रमेश कुमार, देवीदासपुर के सरपंच निशान सिंह, गुरदयाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में संगत और गांवों के पंच-सर्पंच उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: आज मिलेगी गुड न्यूज, नए काम का भी मिलेगा ऑफर, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करें, सभी दुख और दर्द होंगे दूर, जाने पंचांग Jalandhar News: जालंधर में मेयर के इलाके में आधी रात नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, देखें Live Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान Transfers Posting News: सरकार ने 48 अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पास्टर बजिंदर केस में अदालत के फैसले का स्वागत Punjab News: नशा तस्करों द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर चली डिच मशीन Jalandhar News: जालंधर की दो अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों पर बड़ी कार्ऱवाई Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक-ISI से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया...