Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के करीबी पूर्व मंत्री को मिली जमानत, AAP में खुशी की लहर

Daily Samvad
2 Min Read
Arvind Kejriwal and Satyendra Kumar Jain

डेली संवाद, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के करीबी नेता और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) को शुक्रवार को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने जमानत देते हुए कहा- अभी ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं। ED ने 24 अगस्त 2017 को CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR को आधार बनाकर जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जांच शुरू की थी। ED ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र ने उनसे जुड़ी 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की।

Satyendra Kumar Jain
Satyendra Kumar Jain

फर्जी कंपनियों के जरिए आए पैसे का इस्तेमाल

ED का आरोप था कि जैन ने इन फर्जी कंपनियों के जरिए आए पैसे का इस्तेमाल 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदने में किया। इसके अलावा दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लोन अदायगी में किया था।

सत्येंद्र तिहाड़ जेल में बंद थे

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि मामले में सत्येंद्र से पूछताछ की गई थी। जिसमें वे संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके थे। सत्येंद्र के अलावा पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद सत्येंद्र को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे तिहाड़ जेल में थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *