डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Free LPG Cylinder: दिवाली (Diwali) पर सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इस बार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को है और इससे पहले सरकार इस बार फिर मुफ्त गैस सिलेंडर दे रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने पिछले साल की तरह इस बार भी मुफ्त गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने की घोषणा की है। योगी सरकार की ओर से 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली से पहले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जा रहे हैं।

पिछले साल भी दिवाली पर उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवारों और 85 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिया गया था। इस बार 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को मुफ्त सिलेंडर दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिया जा रहा है। इस पर 1,890 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।




