Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘सर्वोत्तम वोटर शिक्षा और जागरूकता मुहिम-2024’ के लिए मीडिया ऐवार्डों का ऐलान

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024 के दौरान वोटर शिक्षा और चुनाव जागरूकता को उत्साहित करने के लिए मीडिया हाऊसों के शानदार यत्नों को मान्यता देने के मद्देनज़र विशेष मीडिया ऐवार्डों का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

यह पुरस्कार उन मुहिमों को सम्मान के तौर पर दिए जाएंगे जिन्होंने वोटिंग प्रक्रिया, मतदान सम्बन्धी “आई. टी. ऐपलीकेशनों और अन्य मुख्य चुनाव विषयों के बारे जागरूकता पैदा करके वोटरों की भागीदारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान डाला है। पुरस्कार, एक प्रशंसा पत्र और मोमैंटो के रूप में होंगे, जोकि राष्ट्रीय वोटर दिवस, 25 जनवरी, 2025 को दिए जाएंगे।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि यह पुरस्कार चार श्रेणियों, प्रिंट मीडिया, टैलिविज़न, रेडियो और ऑनलाईन/ सोशल मीडिया को दिए जाएंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इन पुरस्कारों का मूल्यांकन वोटर जागरूकता मुहिमों की क्वालिटी, पेश की गई जानकारी की भरोसे योग्यता और मुहिम द्वारा कवर किए दायरे पर आधारित होगा।

मतदान की महत्ता को प्रभावी ढंग से उजागर करे

भारत निर्वाचन आयोग के पत्र अनुसार, ‘‘हम ऐसी मुहिमों की तलाश कर रहे हैं जो निष्पक्ष मतदान की महत्ता को प्रभावी ढंग से उजागर करे, आई. टी. नवीनताओं के सभ्य प्रयोग और भ्रामक जानकारी से निपटने के साथ-साथ जन जागरूकता पर सकारात्मक प्रभाव पाती हों।

एक प्रवक्ता द्वारा हर श्रेणी के लिए मुख्य शर्तों के बारे विस्तार में जानकारी दी गई हैः

’प्रिंट मीडियाः ऐंट्रियां भेजते समय किए गए काम का पूरा विवरण, प्रकाशित लेखों की गिनती, कुल प्रिंट एरिया और जन भागीदारी सम्बन्धी गतिविधियां शामिल होनी चाहिएं। सम्बन्धित लेखों की एक सॉफ्ट कापी, वैब लिंक या हार्ड कापी भी प्रदान की जाये।’

’टैलिविज़न और रेडियोः ‘ऐंट्रियों में सी. डी., डी. वी. डी., या पैन ड्राइव के द्वारा डाटा प्रदान किया जाना चाहिए, जिसमें मियाद सम्बन्धी, लगातारता और कुल प्रसारण समय के विवरण शामिल हों। सीधी जन भागीदारी जैसी अन्य गतिविधियों भी को भी उजागर किया जाये।

’ऑनलाईन/सोशल मीडियाः सम्बन्धित लिंकों या पी. डी. ऐफ़ज़. के साथ पोस्टें, ब्लॉग, टवीटस या मुहिमों के बारे जानकारी दी जाए। मुहिम के प्रभाव के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों का विस्तृत विवरण भी दिया जाए।

सभी ऐंट्रियां 2024 के दौरान प्रकाशित, प्रसारण या पोस्ट की होनी चाहिएं। अंग्रेज़ी या हिंदी के इलावा अन्य भाषाओं में ऐंट्रियों के साथ अंग्रेज़ी अनुवाद शामिल होना चाहिए। ऐंट्रियों में मीडिया हाऊस का नाम, पता और संपर्क विवरण शामिल होने चाहिएं जो 10 दिसंबर, 2024 तक राजेश कुमार सिंह, अंडर सैक्ट्री (संचार) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोका रोड, नईं दिल्ली-110001 के पते पर जमा करवाए जा सकते हैं।
ईमेल है media-division@eci.gov.in.

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा क्वीन’ हेरोइन समेत गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर है हजारों फॉलोअर्स Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ नए सत्र की हु... Gold-Silver Price: लोगों को लगा महंगाई का झटका, सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल Punjab Weather Update: पंजाब-हरियाणा में लू का अलर्ट, 40 डिग्री से ऊपर जाएगा तापमान Punjab Cabinet Meeting: कैबिनेट मीटिंग में स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला, इन स्कूलों को गोद लेंगे अधिका... Govinda: बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार गोविंदा के बेटे, पिता ने दी ये एडवाइस Punjab News: पंजाब में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प, हिरासत में कई वर्कर Punjab News: पंजाब के लोगों को लगा महंगाई का झटका, महंगा हुआ Toll Tax Bike-Taxi Ban: ओला-उबर और रैपिडो बाइक टैक्सी बैन, हाई कोर्ट ने लगाई रोक Punjab News: कर्नल बाठ मारपीट केस को लेकर बड़ी खबर, हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश