डेली संवाद, चंडीगढ़। Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राम रहीम को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान मामले में हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है। इसके साथ ही राम रहीम की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
बता दे कि मार्च में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के आरोप में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ तीन मामलों में पंजाब सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच पर रोक लगा दी थी।
पंजाब सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आज सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब/हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।