डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में अब ठंड तेजी से बढ़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के नए अपडेट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में राज्य में ठंड का असर बढ़ना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और 27 तारीख के बाद मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी और बारिश की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं। चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश होने की संभावना है।
चक्रवात तट से टकराने की संभावना
चक्रवात के 24 से 26 अक्टूबर के बीच तट से टकराने की संभावना है। इससे भारत, बांग्लादेश और म्यांमार सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु, रॉयल सीमा, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।



