डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्य में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत जालंधर (Jalandhar) कमिश्नरेट पुलिस (Jalandhar Police Commissionerate) ने बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच प्रमुख कारकूनौ को गिरफ्तार करके हत्या के तीन संभावित मामलों को विफल कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
यह जानकारी देते हुए डी.जी.पी पंजाब (DGP Punjab) गौरव यादव (Gaurav Yadav, IPS) ने रविवार को यहां कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जालंधर (Jalandhar) के गांव बोपाराय कलां के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा, होशियारपुर के गांव गराज महदूद के हर्षदीप सिंह, तरनतारन के गांव मुरादपुर के शेखर, न्यू मॉडल हाउस के गगनदीप सिंह उर्फ के गिन्नी बाजवा जालंधर के बंबियान वाल गांव में अमित सहोता के तौर पर हुई है।
9 हथियार बरामद किए
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से आठ पिस्तौल और एक रिवॉल्वर समेत 15 जिंदा कारतूस सहित कुल 9 हथियार बरामद किए। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंजाब के कई जिलों में जबरन वसूली, हत्या और हथियार तस्करी सहित कई गंभीर अपराधों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
डीजीपी ने कहा कि गिरोह को पूरी तरह से खत्म करने के लिए उनके व्यापक नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे-पीछे के लिंक स्थापित करने की जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा (Swapan Sharma, IPS) ने कहा कि विश्वसनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि बंबीहा-कौशल गिरोह के सदस्य राज्य में एक बड़ी आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहे थे।
बी.एस.एफ. चौक पर गुर्गों को पकड़ा
जिस पर कार्रवाई करते पुलिस की टीमें बी.एस.एफ. चौक पर नाकाबंदी की गई और तीन आरोपियों-जसप्रीत जस्सा, हर्षदीप और शेखर को 6 हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों गगनदीप गिन्नी और अमित सहोता को भी भारगो कैंप के पास एक चौकी से तीन हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।
सांसद अमृतपाल के निजी गनमैन गुरभेज सिंह से लिंक
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि इनमें से मुख्य आरोपी हर्षदीप सिंह है। सारे गैंग का लिंक खालिस्तानी समर्थक सांसद अमृतपाल के निजी गनमैन गुरभेज सिंह के साथ थे। अभी तक की जांच में उक्त लिंक सामने आए हैं। हर्षदीप खुद भी निहंग के बाणें में था। अभी तक फिलहाल सांसद अमृतपाल सिंह का कोई रोल सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि आगे की पूछताछ जारी है और और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। इस संबंध में 2 मामले–एफ.आई.आर. नंबर 253 आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना नयी बारादरी, जालंधर में एफ.आई.आर.नंबर 100 थाना भारगो कैंप, जालंधर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दर्ज किया गया है।