डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में चुनावी बिगुल बज चुका है। दरअसल, पंजाब (Punjab) की चार सीटों पर उप-चुनावों (By Election) की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने चारों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
लिस्ट के अनुसार डेरा बाबा नानक (Dera Baba Nanak) से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल (Chabbewal) से ईशान चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा (Giddarbaha) से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बरनाला (Barnala) से हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दी गई है।
रिजल्ट 23 नवंबर को
बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, इसका रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।
बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ता हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दिया है। संगरूर से सांसद और बरनाला से पूर्व आप विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हैं। हरिंदर सिंह धालीवाल बरनाला जिले के गांव छीनीवाल से हैं।
उनका परिवार किसान परिवार है और उनके पिता पशु चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। मीत हेयर और हरिंदर सिंह स्कूल के समय से दोस्त हैं।
खाली हैं ये सीटें
पंजाब की चारों सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा भी दे दिया है। बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर अब संगरूर से सांसद हैं। वहीं, गिद्दड़बाहा से विधायक रहे अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अब लुधियाना से सांसद हैं।
उधर, राजकुमार चब्बेवाल चब्बेवाल विधानसभा से विधायक थे। अब वह होशियारपुर से सांसद चुन लिए गए हैं। वहीं, डेरा बाबा नानक से विधायक रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा अब गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं।