डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Power Cut in Ludhiana Punjab- पंजाब (Punjab) में लुधियाना (Ludhiana) में कल कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई (Electricity Supply) बंद रहेगी। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (PSPCL) के फव्वारा चौक कार्यालय में तैनात एसडीओ जसकंवल सिंह ने जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
उन्होंने बताया कि बिजली की लाइनों की जरूरी मरम्मत और पेड़ों की ट्रिमिंग करवाने के साथ ही टूटे हुए बिजली के खंभे बदलने को लेकर एहतियात के तौर पर 11 के.वी प्रिंस फीडर, 66 के.वी फव्वारा चौक सब स्टेशन बंद रखे जाएंगे।

इस इलके में बंद रहेगी बिजली
जिसके कारण सब स्टेशन के अंतर्गत पड़ते इलाकों पटेल नगर, ग्रीन पार्क, सिमेट्री रोड, मालेरकोटला हाउस, पुलिस लाइन, दंडी स्वामी चौक और आसपास के इलाकों में 21 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।




