डेली संवाद, कनाडा। Canada News: आज के समय में पंजाब (Punjab) के लोगों की पहली पसंद कनाडा (Canada) बना हुआ है। पंजाब (Punjab) के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई (Study In Canada) करना चाहते है युवा कनाडा (Job in Canada) के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
पढ़ाई के लिए विदेश जाने की बात आती है तो भारतीय स्टूडेंट्स (Indian Students) इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा (Canada) को ही रखते हैं। वहीं भारतीय छात्रों के कनाडा (Canada) को पंसद करने की कई वजहें हैं। आज के समय में कनाडा को सबसे बेहतर जगह माना जाता है।
भारतीयों की बढ़ रही मुश्किलें
वहीं आए दिन कनाडा (Canada) भारतीय छात्रों के लिए नए-नए नियम ला रही है जिससे भारतीयों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इसी के साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) में अब और भी बड़ी चुनौती सामने आने लगी है।
ये चुनौती और कोई नहीं, बल्कि खुद कनाडा (Canada) के नागरिक हैं, जो अब अपने यहां और ज्यादा इमिग्रेशन (Immigration) नहीं चाहते हैं। कनाडा के नॉन-प्रॉफिट संगठन Environics Institute ने एक सर्वे किया है, जिसमें 60% कनाडाई नागरिकों का मानना है कि देश में बहुत ज्यादा इमिग्रेशन हो रहा है।
इमिग्रेशन आर्थिक रूप से फायदेमंद
सर्वे से यह भी पता चला है कि 70% से भी कम कनाडाई अब इमिग्रेशन को आर्थिक रूप से फायदेमंद मानते हैं, जबकि पिछले साल ऐसा मानने वालों की संख्या 80% थी। इस बात का पता एक इंस्टिट्यूट द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है।
Environics Institute लोगों की राय जानने और सामाजिक रिसर्च के लिए सर्वे करता रहता है। इंस्टीट्यूट के सर्वे से ये भी मालूम चलता है कि लोगों की भावनाएं बदल रही हैं और अब कनाडा नए लोगों का पहले की तरह स्वागत नहीं करने वाला है।
बता दे कि कनाडा में लगातार महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है इसके साथ ही कनाडा में घरों की कमी का संकट बरकरार है। वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार अब इमिग्रेशन को सीमित करने के लिए बढ़ते दबाव का सामना कर रही है।