डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में देशभर में दीवाली (Diwali) और छठ पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और ऑफिसों में छुट्टियां रहेंगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस साल, आपको दीवाली के मौके पर लगातार 4 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। 31 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन लक्ष्मी पूजा और दीपदान होगा। इसके बाद, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा।
जिसके चलते इन चार दिनों में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप इस दिनों घूमने का कहीं प्लान बना रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए बहुत बेहतर है। आप इन 4 दिनों में कहीं परिवार या दोस्तों के साथ घूम सकते है।