डेली संवाद, चंडीगढ़। Jobs In Dubai: हाल ही में दुबई (Dubai) के वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। बता दे कि पिछले दिनों दुबई (Dubai) समेत संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अब भारतीय नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल (Visa-on-Arrival) की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इसी बीच UAE में काम करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। यहां हम आपको बता दे कि साल में भारत से लाखों लोग संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में काम के लिए जाते है। इसके लिए वहां से भारत के लोगों के लिए वैकेंसी भी जारी की जाती है।
इस राज्य के लोग ही कर सकते अप्लाई
इसी को लेकर अब दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) ने एक बार फिर नौकरी (JOBS) के लिए वैकेंसी निकाली है। मिली जानकारी के मुताबिक दुबई और अबू धाबी में कुछ खास नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं।
ये वैकेंसी ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज इंडिया नाम की कंपनी ने निकाली है जो हिमाचल प्रदेश के लोगों नौकरियां दे रही है। ये कंपनी भारतीय विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। बाराका में एक न्यूक्लियर पावर प्लांट में, अबू धाबी के रिएल एस्टेट प्रोविस स्कूल में और दुबई में बाइक डिलीवरी सर्विस में नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
21 से 45 साल के लोग आवेदन कर सकते
इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश के श्रम, रोजगार और प्रवासी नियोजन विभाग ने दी है। ये नौकरियां टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों रोल के लिए है। इन नौकरियों के लिए 21 से 45 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं।
न्यूक्लियर पावर प्लांट और स्कूल में इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लंबर, मशीन ऑपरेटर, एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) मैकेनिक, मिस्त्री और पेंटर की जरूरत है। इन पदों पर काम करने के लिए थोड़ी बहुत अंग्रेजी आना जरूरी है।
इतनी मिलेगी सैलरी
वहीं सैलरी 23,000 रुपये से 1,14,450 रुपये तक है। वर्कर्स के रहने की व्यवस्था कंपनी करेगी। दुबई में बाइक डिलीवरी की नौकरी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही साथ ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट भी अनिवार्य है। चुने हुए लोगों को दो महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान 7000 भोजन भत्ता मिलेगा।