MP News: मध्य प्रदेश में छात्रा को कपड़े उतारकर पीटा, अधीक्षिका सस्पेंड

Mansi Jaiswal
2 Min Read
A student was stripped and beaten by the superintendent

डेली संवाद, झाबुआ। MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) में कन्या छात्रावास की अधीक्षिका (Girls Hostel Superintendent) ने 7वीं की छात्रा के कपड़े उतारे। इसके बाद उसे थप्पड़ मारे। हाथ भी मरोड़ दिया। बच्ची रोते हुए छोड़ने की गुहार लगाती रही।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

मामला 18 अक्टूबर को थांदला के कन्या शिक्षा परिसर मोरझरी का है। मामला सामने आने पर कलेक्टर ने अधीक्षिका को निलंबित (Suspended) कर दिया है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया।

A student was stripped and beaten
A student was stripped and beaten

घर जाने की जिद कर रही थी

बताया जाता है कि नवागांव की रहने वाली बच्ची मोरझरी के कन्या छात्रावास में रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। 18 अक्टूबर को उसके हाथ में किसी कीड़े ने काट लिया था। इस कारण खून निकलने लगा। बच्ची ने बालों में लगाने वाली रबर बैंड को हाथ में बांध लिया।

रातभर रबर बैंड बंधा होने से हाथ में सूजन आ गई। दर्द होने के कारण सुबह बच्ची घर जाने की जिद कर लगी। बच्ची का कहना था कि पिछले कई दिनों से घर नहीं गई है।

गुस्से में अधीक्षिका ने पीटा

अधीक्षिका मोनिका हटीला इसी बात से नाराज हो गई। उसने सभी के सामने 13 साल की बच्ची का कुर्ता उतार दिया। उसका हाथ मरोड़कर थप्पड़ भी मारे। बच्ची लगातार रोते हुए छोड़ने की बात कहती रही, लेकिन अधीक्षिका को रहम नहीं आया। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने उस बच्ची की मदद तो नहीं की, लेकिन इसका वीडियो बना लिया। फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

कलेक्टर ने किया सस्पेंड

मामला सामने आने के बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने मोनिका हटीला काे सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

बताया जाता है कि मोनिका हटीला की राणापुर ब्लॉक में प्राथमिक टीचर है। कन्या छात्रावास में डेपुटेशन पर है। निलंबन के दौरान वह राणापुर बीईओ ऑफिस में तैनात रहेगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग, किसी नए कार्य की शुरुआत आज आप कर सकते, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज मां कात्यायनी की करें पूजा-अर्चना, पंडित अनिल शुक्ला से जाने पंचांग Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा