डेली संवाद, चंडीगढ़/पठानकोट। Punjab News: आज माननीय भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann), मुख्यमंत्री पंजाब जी की अध्यक्षता में पूरे पंजाब में सभी सरकारी स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत पंजाब के कोने-कोने में, चाहे वे प्राइमरी स्कूल हों, हाई स्कूल हों या सीनियर सेकंडरी स्कूल, सभी स्कूलों में बड़े समारोह आयोजित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
यह प्रगटावा श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak), कैबिनेट मंत्री पंजाब ने आज जिला पठानकोट में सरकारी स्कूलों में आयोजित किए गए मेगा पी.टी.एम. समारोह के दौरान स्कूल ऑफ एमिनेंस (लामिनी) पठानकोट और शहीद मेहर सिंह वीर चक्कर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल नरोट जैमल सिंह का दौरा करने के बाद दी।
मौके पर ये रहें उपस्थित
इस मौके पर अन्य के अलावा सर्वश्री राजेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी) पठानकोट, जनरल सचिव सौरभ बहिल, सतिश महिंदरू, चेयरमैन द हिंदू कोऑपरेटिव बैंक पठानकोट, रेखा मणी शर्मा, जिला प्रधान महिला विंग, एडवोकेट रमेश कुमार, सूबेदार कुलवंत सिंह, ब्लॉक प्रधान, बब्बली कुमार बब्बी ब्लॉक प्रधान, मास्टर तरसेम चंद, संदीप महाजन, करमचंद, मनी महाजन, रूबल गुप्ता, अनु शर्मा और देव राज एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस मौके पर संबोधन करते हुए श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान जी की योग्य अगुवाई में आज पूरे पंजाब में सभी मंत्री, विधायक और अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी इन मेगा पीटीएम समारोहों में पहुँच रहे हैं। उन्होंने भी पठानकोट और नरोट जैमल सिंह के एक-एक स्कूल का दौरा किया।
सरकार द्वारा बदलाव लाया गया
इस दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों के माता-पिता से मिलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा पर पूरी संतोष व्यक्त की। इस दौरान स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों से भी बातचीत करने का अवसर मिला, और विद्यार्थियों ने भी स्कूलों द्वारा दी जा रही शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की।
कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि पंजाब सरकार ने दो क्षेत्रों में लंबी छलांगें लगाई हैं और वे हैं- अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं। उन्होंने कहा कि अब प्राथमिक स्तर और शिक्षा के हर स्तर पर सरकार द्वारा बदलाव लाया गया है, और इतिहास में पहली बार देखा गया है कि सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल साहिबान और अध्यापकों को विदेशों में शिक्षा की ट्रेनिंग लेने के लिए भेजा गया है। हाल ही में पंजाब से सरकारी स्कूलों के टीचर शिक्षा लेने के लिए फिनलैंड के लिए रवाना हुए हैं, और खुशी की बात है कि उनमें से दो शिक्षक जिला पठानकोट के हैं।
विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर
उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की व्यक्तित्व के विकास के लिए चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, खेलों का क्षेत्र हो, नए उपाय कर रही है। उन्होंने बताया कि नरोट जैमल सिंह स्कूल की कायाकल्प के लिए सरकार द्वारा 62 लाख रुपये दिए गए हैं और लगभग यहाँ करोड़ रुपये और दिए जाने हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में तरक्की की राह पर हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे समारोह जारी रहेंगे ताकि शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार किया जा सके।