डेली संवाद, चंडीगढ़। Ram Rahim: डेरामुखी गुरमीत सिंह राम रहीम (Ram Rahim) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई है। मिली जानकारी के राम रहीम पर तीन मामलों में केस चलाने की अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से जुड़े तीन मामलों में उस पर केस चलाने को मंजूरी दे दी है। वहीं, अब फरीदकोट की अदालत में उस पर ट्रायल चलेगा। आगे अगर जरूरत पड़ी तो उससे पूछताछ भी की जा सकती है।

सरकार ने यह फैसला उस समय लिया है, जब करीब चार दिन पहले पंजाब सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी से जुड़े मामलों की सुनवाई से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई स्टे हटा दी थी।



