डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Jobs: अगर अपने 12 वीं पास की है और बैंक (Bank) में काम करना चाहते तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इसके लिए आपको एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
दरअसल पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने विभिन्न राज्यों और जिलों में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी व्यक्ति बैंक में नौकरी करना चाहता है वह पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली और पंजाब में पोस्ट किया जाएगा। इस बैंक भर्ती के माध्यम से कुल 100 सीटों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इन पदों के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार इस पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती के लिए आवेदन कर रहा है, उसकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की पात्रता की जांच पात्रता आवेदन में दी गई जानकारी की सत्यता और HSC/10 2 अंकों के आधार पर की जाएगी। इन्हीं मानदंडों के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।