डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है, आए दिन गोलियां चलती है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) से सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
ताजा मामला जिला अमृतसर के बाबा बकाला साहिब से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा बकाला साहिब की नगरी सठयाला दाना मंडी में दिनदहाड़े आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतक आढ़ती की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ गोखा के रूप में हुई है, जो पूर्व सरपंच भी था। जानकारी के मुताबिक, मृतक अपनी दुकान पर काम कर रहा था, उसी दौरान 3 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और गोलियां चला दीं।
गोली लगने से आढ़ती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।