डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित Kingdom Consultant पर CIA विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक किंगडम कंसल्टेंट पर सी.आई.ए. स्टाफ ने रेड की है। बताया जा रहा है कि सी.आई.ए. ने मौके पर स्टाफ को राउंड अप भी किया है। इसके साथ ही कंसल्टेंट को चलाने वाले पार्टनों को नोटिस जारी किया है।
इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि उक्त किंगडम कंसल्टेट को अपना नाम तक लिखना नहीं आता है। उनके दफ्तर के बाहर Consultant की जगह Conultants लिखा है व Minor Visa के नाम पर ठगी कर रहा है।
विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी
बता दे कि ये कंसल्टेंट विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगने का काम करता है। पीड़ितों द्वारा दफ्तर के बाहर कई बार हंगामा किया गया है लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन अब FIR दर्ज की गई है।