Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा नकली बीजों की समस्या से निपटने के लिए QR कोड सिस्टम की शुरुआत

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government launches QR code system to tackle fake seeds problem

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: किसानों को मानक बीज मुहैया करवाने के उदेश्य से एक नई पहलकदमी करते पंजाब के कृषि और किसान भलाई मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) ने आज यहां क्यू.आर.कोड सिस्टम (QR Code system) की शुरुआत की, जो कि नकली बीजों की मार्किट को ख़त्म करते बीज स्पलाई चेन की समानता और मानक को यकीनी बनाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

इस पहलकदमी की शुरुआत से अब राज्य के किसान बीजों की गुणवत्ता, स्रोत और प्रमाणीकरण के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यहां अपने दफ़्तर में क्यू.आर.कोड सिस्टम की शुरुआत करने उपरांत गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि यह सिस्टम एक मज़बूत बीज गुणवत्ता प्रणाली को यकीनी बनाते हुए बीज उत्पादन लड़ी में बीज के स्रोत का पता लगाने में सहायक होगा।

Punjab Government launches QR code system to tackle fake seeds problem
Punjab Government launches QR code system

उन्होंने बताया कि किसान बीज ख़रीदने से पहले बीज के थैलों पर लगे क्यू.आर.कोड टैग को स्कैन करके उस बीज के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि क्यू.आर.कोड को स्कैन करते ही बीज की प्रामाणिकता की पुष्टि हो जाएगी। इसके साथ ही बीज उत्पादक के बारे में पूरी जानकारी के इलावा निरीक्षण रिपोर्टों और लैब टैस्टों के नतीजों के विवरण भी होंगे। उन्होंने बताया कि इससे लायसैंसशुदा डीलरों द्वारा किसानों को सर्टिफाइड बीज ही बेचे जाएंगे, जिससे बीज की स्पलाई के मानक की समानता सुनिश्चित होगी।

पंजाब एक खेती प्रधान राज्य- खुड्डियां

खुड्डियां ने कहा कि पंजाब एक खेती प्रधान राज्य है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कृषि क्षेत्र में आने वाली चुणौतियों एंव मुश्किलों के हल के लिए लगातार यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि यह क्यू.आर.कोड सिस्टम विशेष तौर पर बीज उत्पादन, गुणवत्ता वाले बीज की पहचान और बीज प्रमाणीकरण के साथ सम्बन्धित मुद्दों से निपटने के लिए तैयार किया गया है।

Punjab Government launches QR code system to tackle fake seeds problem

कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि साथी ( सीड ट्रेसेबिलटी, औथैंटीकेशन एंड हौलिस्टिक इन्वेंटरी) पोर्टल को लागू करने वाली पंजाब स्टेट सीड सर्टीफिकेशन अथारिटी देश की पहली संस्था है।

पोर्टल को 2023 को पंजाब में शुरू किया

बताने योग्य है कि इस पोर्टल को 17 जनवरी, 2023 को पंजाब में शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य में पैदा किए गए सभी बीज “साथी ” पोर्टल पर आनलाइन रजिस्टर्ड है और यह आनलाइन प्रणाली बीज की जांच से ले कर पैकिंग तक की सभी प्रक्रियाओं को प्रबंधित करती है।

उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट सीड सर्टीफिकेशन अथारिटी द्वारा इस समय बीज पैदा करने वाली फ़सलों के सातवें सीजन की लगातार आनलाइन रजिस्ट्रेशन यकीनी बनाई जा रही है। मौजूदा समय इस पोर्टल पर 360 बीज उत्पादक एजेंसियाँ, 341 बीज प्रोसैसिंग प्लांट और तीन टेस्टिंग लैब सहित 10,669 बीज उत्पादकों की जानकारी अपडेट की गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *