डेली संवाद, नई दिल्ली। Bomb Threat: फ्लाइट्स (Flights) में बम की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर 85 विमानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जिन विमानों को ये धमकियां मिली हैं उनमें एयर इंडिया (Air India) के 20, विस्तारा (Vistara) के 20, इंडिगो (Indigo) के 25 और अकासा (Akasa) के 20 विमान शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से देश में विमानों में बम होने की धमकी दी जा रही है।

इन 85 को और जोड़ दें तो अब तक करीब 285 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों की वजह से एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














