डेली संवाद, कनाडा। Canada News: पिछले कुछ समय से भारत (India) और कनाडा (Canada) के रिश्तों में खटास आ गई है। भारत ने इसके लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इसके साथ ही अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक नया ऐलान किया है। जो कनाडा में रहने वाले एनआरआई के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। कनाडा के पीएम ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि हम कनाडा में विदेशी कामगारों की संख्या में कमी करने वाले हैं।
ट्रूडो ने आगे लिखा कि, “हम कंपनियों के लिए सख्त नियम लेकर आ रहे हैं, जिससे कि वो यह साबित कर सकें कि वे क्यों पहले कनाडा के कर्मचारियों को नियुक्त नहीं कर सकते।”भारतीय अप्रवासी कामगारों और छात्रों को पहले से ही कम प्लेसमेंट मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ट्रूडो के इस घोषणा के बाद हालत और भी खराब हो जाएंगे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल सरकार ने कई वर्षों के बाद पहली बार देश में आने वाले अप्रवासियों की संख्या में भारी घटाव करने जा रही है।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो ने 2025 में नए स्थायी निवासियों को घटाकर 3,95,000 करने का फैसला लिया है। वहीं, 2025 में अस्थायी प्रवासियों की संख्या 30,000 घटकर करीब तीन लाख रह जाएगी।