डेली संवाद, कनाडा। Canada PM Justin Trudeau: भारत (India) के साथ चल रहे विवाद के बीच कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने ही घर में फंस गए हैं। दरअसल, ट्रूडो की पार्टी के सांसदों ने उनसे चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ने और पद से इस्तीफा देने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इतना ही नहीं, लिबरल पार्टी के सांसदों ने ट्रूडो के लिए इस पर फैसला लेने के लिए 28 अक्टूबर की समय सीमा तय की है। कुछ सांसदों ने यहां तक कहा कि अगर ट्रूडो ने 28 अक्टूबर तक पद छोड़ने का फैसला नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau)और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। यही वजह है कि ट्रूडो पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है। हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी।
बैठक के बाद ट्रूडो ने कहा कि लिबरल पार्टी मजबूत और एकजुट है, लेकिन पार्टी के 20 सांसदों ने एक अलग कहानी बताई। दरअसल, 20 सांसदों ने पत्र लिखकर ट्रूडो से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है। इन सांसदों ने अगले चुनाव से पहले ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है।