डेली संवाद, चंडीगढ़। CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। यह डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की गई है।
सीबीएसई (CBSE) विंटर बाउंड स्कूल 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच सीबीएसई बोर्ड 2025 प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “कक्षा X और XI के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं और बोर्ड की वार्षिक थ्योरी परीक्षाएं क्रमशः 01/01/2025 और 15/02/2025 से शुरू होने वाली हैं।”