डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के खनन और भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने आज राज्य में अवैध खनन (Illegal Mining) से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
यहां पंजाब भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, मंत्री श्री गोयल ने स्पष्ट किया कि अगर किसी अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सामने आता है, तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
श्री गोयल ने मुख्यालय और जिला अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि अवैध खनन रोकने संबंधी की गई कार्रवाई की रिपोर्ट हर 15 दिनों के बाद सरकार को भेजी जाए।
‘जीरो सहनशीलता’ की नीति अपनाई
श्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि खनन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के आदेशों के अनुसार, अवैध खनन के खिलाफ ‘जीरो सहनशीलता’ की नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों के साथ अधिक से अधिक संपर्क रखें और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को उचित दरों पर रेत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि राज्य सरकार का राजस्व और बढ़ सके।
इस मौके पर खनन और भू-विज्ञान विभाग के निदेशक श्री अभिजीत कपलिश, मुख्य अभियंता डॉ. हरिंदरपाल सिंह बेदी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।