Bollywood Kissa: कैटरीना कैफ के लिए प्रोड्यूसर से भिड़ गए थे सलमान खान

Mansi Jaiswal
3 Min Read
katrina kaif

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bollywood Kissa: हर कोई जानता है कि एक समय में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) बेहद करीबी थे, ऐसे में एक बार एक्ट्रेस के लिए भाईजान ने प्रोड्यूसर संग जमकर लड़ाई की थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ ने करीब 4 सालों तक डेट किया था और कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता रणबीर कपूर की वजह से टूटा था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

दरअसल रणबीर और कैट ने जब साथ में काम किया था, तो इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया था और इसके बाद ही उन्होंने सलमान को छोड़ दिया था। बता दें सलमान और कैटरीना को लेकर कहा जाता है कि दोनों ने 4 साल तक डेटिंग की थी और 2009 में ये अलग हो गए थे। सब जानते हैं कि कैट को बॉलीवुड में लाने वाले भी सलमान की थे औऱ उन्होंने एक्ट्रेस का करियर भी बनाया है, ऐसे में एक बार सलमान कैट के लिए एक प्रोड्यूसर से लड़ पड़े थे।

katrina kaif
katrina kaif

कैटरनी के लिए सलमान कि लड़ाई

संजय दत्त ने 2011 में वाइफ मान्यात दत्त के लिए एक पार्टी रखी थी जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ भी थी और इस दौरान सलमान की प्रोड्यूसर बंटी वालिया के साथ बहस हो गई थी। इंडिया टुडे की मानें तो इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे जिनकी प्रोड्यूसर बंटी वालिया के साथ बहस हो गई थी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया था।

असल में हुआ यह था कि बंटी वालिया और सलमान के छोटे भाई सोहेल खान एक दौरान में पार्टनरशिप में थे लेकिन बाद में बंटी ने खुद को इस बिजनेस से अलग कर लिया था इस वजह से सलमान और बंटी के बीच में चीज अच्छी नहीं थी लेकिन उनकी लड़ाई का कारण सोहेल नहीं बल्कि कैटरीना कैफ थी।

Salman Khan & Katrina Khaif
Salman Khan & Katrina Khaif

फ्रेंच फिल्म को लेकर हुई थी लड़ाई

दरअसल कैटरीना कैफ उसे वक्त फ्रेंच फिल्म ‘स्विंडलर्स’ का हिंदी रीमेक बनाना चाहती थी। इस फिल्म से एक्ट्रेस फिल्म मेकिंग में डेब्यू करने की सोच रही थी और खबरें थी की फिल्म के जरिए ही वह अपनी बहन इसाबेल कैफ का बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहती थी।

katrina kaif
katrina kaif

हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने ‘स्विंडलर्स’ के राइट न खरीदने का फैसला किया वहीं बंटी वालिया ने इस फ्रेंच फिल्म के राइट्स खरीद लिए और इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया और जब सलमान को इस बात का पता चला तो वह इस बात से का से नाराज हुए और संजय दत्त की पार्टी में ही वह प्रोड्यूसर से लड़ पड़े थे।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *