डेली संवाद, नई दिल्ली। Divya Bharti Death Mystery: दिव्या भारती 90 के दशक में दिव्या भारती (Divya Bharti) नौजवानों के दिल की धड़कन हुआ करती थी। ये वो दौर था जब लड़कों के कमरे में इस खूबसूरत एक्ट्रेस के पोस्टर हुआ करते थे। दिव्या भारती (Divya Bharti) ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में नाम और शोहरत कमा ली थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
5 अप्रैल 1993 को उस मनहूस दिन ने अपनी इस चहेती एक्ट्रेस को फैंस से हमेशा के लिए छीन लिया। मौत के बाद भी दिव्या भारती (Divya Bharti) अपने फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं, शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिसे निधन के बाद भी इतना याद किया जाता है।
खूबसूरती के साथसाथ रहस्यमयी मौत
इसकी एक बड़ी वजह उनकी खूबसूरती के साथसाथ रहस्यमयी मौत भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या (Divya Bharti) की मौत उन्हीं के अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई थी। उस दौरान किसी ने एक्ट्रेस की मौत को हादसा बताया तो किसी ने आत्महत्या।

श्री देवी से की जाती थी तुलना
दिव्या (Divya Bharti) की तुलना अक्सर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) से की जाती थी, अपने छोटे से करियर में उन्होंने 14 फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली थी। दिव्या भारती (Divya Bharti) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu film industry) से की।
1990 में उन्होंने तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से अपने करियर की शुरुआत की, जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया और सफल रहीं। उनकी लोकप्रियता के कारण उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा।
कम उम्र में शादी
1990 में तेलुगू फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं दिव्या भारती (Divya Bharti) ने कम उम्र में शादी भी कर ली थी। दिव्या (Divya Bharti) का जन्म 25 फरवरी, 1974 में हुआ था। उन्होंने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) को अपना जीवनसाथी चुना, लेकिन शादी के 1 साल बाद ही उनकी मौत हो गई थी। दिव्या भारती (Divya Bharti) के निधन से काफी बवाल मचा था। उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।

ऐसे हुई थी साजिद से मुलाकात
बॉलीवुड में दिव्या भारती (Divya Bharti) की एंट्री फिल्म ‘विश्वात्मा’ से हुई थी। दिव्या भारती (Divya Bharti) की पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, इसके बाद उन्होंने गोविंदा (Govinda) के साथ फिल्म ‘शोला और शबनम’ (Shola Aur Shabnam) की। इसी के सेट पर दिव्या (Divya Bharti) की मुलाकात साजिद नाडियाडवाला से हुई थी।
साजिद से पहली मुलाकात में हो गया था प्यार
पहली मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। दिव्या भारती (Divya Bharti) के 18 साल पूरे करते ही उन्होंने साजिद से शादी कर ली। शादी के बाद दिव्या (Divya Bharti) ने अपने सपनों का घर बांद्रा के नेपच्यून अपार्टमेंट में लिया।
छिपाकर रखी शादी की बात
इस घर में वो जल्द से जल्द शिफ्ट होना चाहती थीं। साजिद से शादी की बात दिव्या सबको बताना चाहती थीं लेकिन फिल्म निर्माता ने उन्हें मना कर दिया।
क्या हुआ था आखिरी रात?
साजिद को डर था कि शादीशुदा एक्ट्रेस को कोई काम नहीं देगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5 अप्रैल की उस रात मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लु्ल्ला और उनके पति दिव्या के मुंबई स्थित तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट में पहुंचे। रात के 10 बजे के बाद तीनों ने शराब पी, इसी दौरान बातों ही बातों में दिव्या खिड़की के तरफ गईं और अचानक उनका हाथ फिसल गया।
ये थी दिव्या भारती की आखिरी फिल्म
इसके बाद जो हुआ वह कभी कोई भूल नहीं पाया, दिव्या को तुरंत कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। दिव्या की मौत के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड को गहरा सदमा पहुंचा।
बता दें, दिव्या के न रहने पर उनकी आखिरी फिल्म ‘रंग और शतरंज’ रिलीज हुई। निधन से पहले वह अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘लाडला’ की भी शूटिंग कर रही थीं। उनकी अचानक मौत के बाद दिव्या की जगह श्रीदेवी के साथ फिल्म पूरी की गई।




