डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के अधिकारियों ने जिस कालोनी को अवैध बताकर मकानों और कोठियों पर डिच चलाई, उन्हे सील किया था, वहां अब फिर से काम शुरू गया है। गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) में तो वर्मा प्रापर्टी डीलर (Verma Property Dealer) वाली दुकान की सील भी तोड़ गई है। यही नहीं, इस कालोनी में अवैध रूप से कई कोठियां फिर से बनने लगी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
दूसरी तरफ वडिंग पिंड (Birring Village) में अवैध कालोनी में फिर से काम शुरू हो गया है। हैरानी तो इस बात की है कि वडिंग के कालोनाइजर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर दफ्तर में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश भी की गई, लेकिन आज तक अवैध कालोनी काटने वाले वडिंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

निगम कमिश्नर की चिट्ठी बेकार हुई
आपको बता दें कि नगर निगम (Municipal Corporation) ने वडिंग की अवैध कालोनी में फर्जी एनओसी (NOC) मामले में मनोज कुमार मंधोत्रा उर्फ मनु वडिंग के बाद अब आर्किटैक्ट चेतन गुप्ता (Chetan Gupta) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की सिफारिश की थी।
कांग्रेसी (Congress) नेता और पर्व पार्षद के खिलाफ नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) ने एफआईआर लिखने के लिए पुलिस कमिश्नर दफ्तर में चिट्ठी लिखी। लेकिन न तो कांग्रेसी नेता पर एफआईआर दर्ज हो सकी और न ही उक्त कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी में काम बंद हुआ।

सीएम आवास के पास अवैध काम
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के जालंधर (Jalandhar) आवास के बिल्कुल पास वडिंग में कांग्रेस के जिला उप प्रधान ने अवैध कालोनी काट कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। शिकायत के बाद निगम अफसरों ने यहां कई अवैध कोठियों पर डिच चलाई और कालोनाइजर वडिंग के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा। क्योंकि उक्त कालोनी में फर्जी एनओसी और नक्शा लगाकर कोठियां बनाई जा रही थी।
हैरानी की बात तो यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बाद भी अवैध और गलत काम करने वाले कांग्रेसी नेताओं को आज भी पूरा संरक्षण दिया जा रहा है। जिससे अवैध कालोनी काटने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस आज भी एफआईआर लिखने से डर रही है।

गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन में टूटी सरकारी सील
अब बात करते हैं कि होशियारपुर रोड पर स्थित थ्री स्टार कालोनी के अंदर गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) की। गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) में भी पिछले दिनों अवैध रूप से बनाई गई कोठियों और दुकानों पर डिच चलाई गई थी। कुछ कोठियों औऱ दुकानों को सील भी किया गया था।
इस कार्रवाई के बाद गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) में कोई प्लाट और कोठी नहीं खरीद रहा है। अब ताजा जानकारी ये है कि सील की गई वर्मा प्रापर्टीज की दुकान के ताले तोड़ गए हैं। निगम द्वारा सील दुकान के ताले तोड़ने को लेकर वर्मा प्रापर्टीज और कालोनाइजर के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई हो सकती है।

गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन का पास नहीं है लेआउट प्लान
आपको बता दें कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) भी अवैध रूप से विकसित की गई है। निगम अफसरों के मुताबिक उक्त कालोनी का कोई ले आउट प्लान ही पास नहीं है। जिससे अवैध रूप से यहां प्लाट बेचे जा रहे हैं, कोठियां बनाई जा रही है। अवैध काम खुद कालोनाइजर कर रहा है। इसकी रिपोर्ट भी निगम कमिश्नर को दी जा चुकी है।




