डेली संवाद, नई दिल्ली। Ibrahim Ali Khan: दिवाली से ठीक पहले फिल्म इंडस्ट्री की प्री-दिवाली पार्टियों की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने दिवाली पार्टी (Diwali Party) होस्ट की थी, जहां इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
पार्टी के दौरान इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी (Palak Tiwari) (श्वेता तिवारी की बेटी) को गले लगाकर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। दिवाली पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पलक तिवारी कार से उतरकर पार्टी में एंटर होती नजर आ रही हैं। इस दौरान इब्राहिम अली खान ने उन्हें वेलकम कर गले लगाया है।
इब्राहिम ब्लैक इंब्रॉइडरी सूट में पहुंचे थे
इसके बाद इब्राहिम ने पलक का इंट्रोडक्शन वहीं खड़े विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया से भी करवाया है। पलक तिवारी पार्टी में ब्राउन टॉप और डेनिम में पहुंची थीं, जबकि इब्राहिम ब्लैक इंब्रॉइडरी सूट में पहुंचे थे। पार्टी से सामने आया ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि बीते कई महीनों से चर्चा है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान डेट कर रहे हैं। डेटिंग की खबरों के बीच दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स ये भी रही हैं कि पलक तिवारी, इब्राहिम और उनके परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर भी गई थीं। हालांकि ट्रिप से लौटते हुए सभी एयरपोर्ट से अलग-अलग निकले थे।
प्रशंसकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो के अंत में पलक ने तमन्ना को गले लगाया और इब्राहिम ने विजय को गले लगाया। आउटिंग के लिए पलक ने भूरे रंग का टॉप, डेनिम और हील्स पहनी थी। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने कहा, “दोनों प्यारे हैं और साथ में भी अच्छे लगते हैं।”
एक व्यक्ति ने लिखा, “मैं इस जोड़ी को बहुत पसंद करता हूँ। वे ऐसे दिखते हैं जैसे वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।” एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने कहा, “दोनों साथ में परफेक्ट लगते हैं। स्वर्ग में बनी जोड़ी।”
इब्राहिम ने साथ में न्यू ईयर पार्टी भी की
पलक और इब्राहिम ने साथ में न्यू ईयर पार्टी भी की थी। कई मौकों पर दोनों को पैपराजी से चेहरा छिपाते हुए भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों साल 2022 से साथ हैं।
वर्क फ्रंट पर इब्राहिम जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘सरजमीं’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे।
पलक को खूब सर्च किया जा रहा
इससे पहले इब्राहिम, करण के साथ उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। वहीं पलक, सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आ चुकी हैं।
गूगल पर खूब सर्च की जा रहीं पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट करने की खबरों के बीच पलक तिवारी को खूब सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि पलक को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।