डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस (Police) ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख और श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह (MP Amritpal Singh) के निजी गनमैन रहे गुरभेज सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
आरोपियों को पुलिस ने अवैध हथियार रखने, मादक पदार्थों की तस्करी, जबरन वसूली और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (Swapan Sharma) ने बताया कि, यह रैकेट राज्य में सक्रिय था और कानून व्यवस्था को बाधित करने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहा था।
आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह निवासी गांव हैबोवाल (गढ़शंकर), गुरभेज सिंह निवासी गांव गुडारा (फिरोजपुर), सतिंदर सिंह उर्फ काला, हरदेव सिंह निवासी गांव पलाही (होशियारपुर) और भरत उर्फ भाऊ पट्टी, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने गुरभेज को जेल भेज दिया है। वहीं, बाकियों को जल्द कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
दो बड़े नशा तस्करों के साथ लिंक में था गुरभेज
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि, लखविंदर सिंह और हर्षदीप सिंह ड्रग्स और हथियारों का बड़ा नेटवर्क चलाते हैं। उसे अमृतपाल सिंह (वारिस पंजाब के) के करीबी सहयोगी गुरभेज सिंह से मिलता था।
गुरभेज सिंह पहले अमृतपाल मामले और अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला मामले में कपूरथला जेल में था। जहां उसकी मुलाकात लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी से हुई। जो पहले से ही एक हत्या के मामले में जेल में था।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और एनडीसीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना नवी बारादरी की पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 12 बोर के 10 कारतूस, 315 बोर के आठ कारतूस, 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।