डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर है। लुधियाना के ठग ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) के खिलाफ ईडी (ED) ने केस दर्ज किया है। ये ठग ट्रैवल जालंधर (Jalandhar), लुधियाना (Ludhiana) समेत कई शहरों में फर्जी दफ्तर खोल कर करोड़ों रुपए की ठगी की है। इसका नाम नितीश घई है, जो लुधियाना के अयाली खुर्द का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबिक थाना डिवीजन नंबर-5 में ठग ट्रैवल एजैंट नितीश घई (Nitish Gahi) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस ईडी के अधिकारी असिस्टैंट डायरैक्टर राकेश झांगु के बयानों पर दर्ज हुआ है। बयानों में लिखा गया है कि उन्हे मालूम हुआ है कि नितिश घई पंजाब के अलग-अलग जिलों में भोले भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करता आया है।
सरकार और लोगों के खिलाफ ठगी मारी
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक ईडी के अधिकारी ने बताया है कि आरोपी नितिश घई ने सरकार और लोगों के खिलाफ ठगी मारी है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस केस में पंजाब पुलिस के कुछ अफसरों के नाम भी सामने आए हैं। जो नितीश घई के इस फ्राड वाले खेल में शामिल हैं।
आपको यहा बता दें कि नितिश घई के खिलाफ लुधियाना, जालंधर और पंजाब के अन्य जिलों में ईमिग्रेशन एक्ट और धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है। हालांकि, कई केसों में शिकायतकर्ताओं के साथ समझौता हो चुका है लेकिन, आज भी लुधियाना के अलावा कई जिलों में उसके ऑफिस चल रहे है जोकि उसके नाम पर नहीं बल्कि उसके पास काम करने वालों के नाम पर चलते है।
कई अफसरों और नेताओं का नाम शामिल
सूत्र बता रहे हैं कि नितीश घई के करोड़ों की ठगी में पंजाब पुलिस के कुछ अफसर और स्थानीय नेताओं का नाम भी सामने आया है। इसमें शिवसेना से जुड़े नेताओं के नाम ईडी की लिस्ट में है। जो ठगी के इस खेल में नितीश घई को संरक्षण देते रहे हैं। पुलिस अफसर जहां नितीश घई को कानूनी पचड़ों से बचाते रहें, तो शिवसेना के नेता ठगी के शिकार हुए लोगों को धमकाते थे कि शिकायत न करें।