Punjab News: जालंधर समेत कई शहरों में करोड़ों की ठगी मारने वाले ट्रैवल एजैंट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, ठगी में पुलिस अफसरों और नेताओं के नाम भी शामिल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Nitish Ghai Travel Agent Punjab

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर है। लुधियाना के ठग ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) के खिलाफ ईडी (ED) ने केस दर्ज किया है। ये ठग ट्रैवल जालंधर (Jalandhar), लुधियाना (Ludhiana) समेत कई शहरों में फर्जी दफ्तर खोल कर करोड़ों रुपए की ठगी की है। इसका नाम नितीश घई है, जो लुधियाना के अयाली खुर्द का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

जानकारी के मुताबिक थाना डिवीजन नंबर-5 में ठग ट्रैवल एजैंट नितीश घई (Nitish Gahi) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस ईडी के अधिकारी असिस्टैंट डायरैक्टर राकेश झांगु के बयानों पर दर्ज हुआ है। बयानों में लिखा गया है कि उन्हे मालूम हुआ है कि नितिश घई पंजाब के अलग-अलग जिलों में भोले भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करता आया है।

Nitish Ghai ED Raid
Nitish Ghai ED Raid

सरकार और लोगों के खिलाफ ठगी मारी

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक ईडी के अधिकारी ने बताया है कि आरोपी नितिश घई ने सरकार और लोगों के खिलाफ ठगी मारी है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस केस में पंजाब पुलिस के कुछ अफसरों के नाम भी सामने आए हैं। जो नितीश घई के इस फ्राड वाले खेल में शामिल हैं।

आपको यहा बता दें कि नितिश घई के खिलाफ लुधियाना, जालंधर और पंजाब के अन्य जिलों में ईमिग्रेशन एक्ट और धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है। हालांकि, कई केसों में शिकायतकर्ताओं के साथ समझौता हो चुका है लेकिन, आज भी लुधियाना के अलावा कई जिलों में उसके ऑफिस चल रहे है जोकि उसके नाम पर नहीं बल्कि उसके पास काम करने वालों के नाम पर चलते है।

कई अफसरों और नेताओं का नाम शामिल

सूत्र बता रहे हैं कि नितीश घई के करोड़ों की ठगी में पंजाब पुलिस के कुछ अफसर और स्थानीय नेताओं का नाम भी सामने आया है। इसमें शिवसेना से जुड़े नेताओं के नाम ईडी की लिस्ट में है। जो ठगी के इस खेल में नितीश घई को संरक्षण देते रहे हैं। पुलिस अफसर जहां नितीश घई को कानूनी पचड़ों से बचाते रहें, तो शिवसेना के नेता ठगी के शिकार हुए लोगों को धमकाते थे कि शिकायत न करें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में बंद की कॉल, मंगलवार को शहर रहेगा बंद, जाने वजह Punjab News: अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर, कांग्रेस ने बताया धक्केशाही,... Jalandhar News: जालंधर में चोरी, नोटों के हार व नकदी चुरा कर ले गए चोर Haryana News: हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे, CM नायब सिंह सैनी ने कहा - 18 संकल्प पूरे किए Punjab News: अमृतसर में मेयर का चुनाव आज, कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर Delhi Election: दिल्ली में AAP ने जारी किया मेनिफेस्टो, केजरीवाल ने दी 15 गारंटी, महिलाओं को मिलेंगे... Punjab News: पंजाब के अमृतसर में मार्केट बंद, सड़कें हुई सूनी, पुलिस बल तैनात, जाने वजह Weather Update: पंजाब के 13 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, जाने वजह Jalandhar News: जालंधर में Lovely प्रमोटर्स के MD और डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, 1.09 करोड़ की ठगी ... Mahakumbh 2025: महाकुंभ में धर्म संसद आज, सभी इलाके सील, वाहनों की एंट्री बैन, घाटों पर नाव भी बंद, ...