डेली संवाद, चंडीगढ़/दिड़बा/संगरूर। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज दिड़बा (Dirba) की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद और विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए धान की चल रही लिफ्टिंग का अचानक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को धान के पूरे सीजन के दौरान धान की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को उनकी फसल का उचित भुगतान पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए।
लिफ्टिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अनाज मंडी में धान की खरीद और लिफ्टिंग प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों, आढ़तियों और शैलर मालिकों के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने बताया कि शैलर मालिक पंजाब सरकार का सहयोग कर रहे हैं और लिफ्टिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में सूखा धान लाने वाले किसानों की फसल खरीद कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुक्त किया जा रहा है ताकि किसान भाई दिवाली का त्योहार अपने घर-परिवार में मना सकें। उन्होंने दोहराया कि अनाज मंडियों में किसानों द्वारा लाए गए सूखे धान का दाना-दाना खरीदा जाएगा।
CM मान द्वारा केंद्र सरकार के साथ बैठकें की जा रही
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह गंभीर है और इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लगातार केंद्र सरकार के साथ बैठकें की जा रही हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि त्योहारों के दौरान व्यापारियों को बिना कारण परेशान न किया जाए और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इन निर्देशों का उल्लंघन करके गैरकानूनी काम करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।