डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा (Kultar Singh Sandhwan) ने आज मौजूदा सीजन के दौरान धान की खरीद का जायजा लेने के लिए कोटकपूरा, धीमा वाली धीमांवाली, फिडे कलां, खारा और पक्का गांव की अनाज मंडियों का दौरा किया और किसानों तथा मजदूरों से बातचीत की।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
इस दौरान स्पीकर ने DFSC और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक के दौरान स्पीकर को बताया गया कि कोटकपूरा मंडी में 16.62 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 13.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और 6.94 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।
41 मीट्रिक टन धान की खरीद की
इसके अलावा जिले की 68 मंडियों और 20 अस्थायी खरीद केंद्रों के खरीद आंकड़ों के अनुसार, पनग्रेन ने 66977 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 45215.3 मीट्रिक टन, पनसप ने 48461 मीट्रिक टन, पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 22092 मीट्रिक टन और निजी खरीद एजेंसियों द्वारा 41 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा खरीदे गए कुल धान में से 134635 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।
संधवा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी भागीदारों, जैसे किसानों, आढ़तियों, मिलरों और मजदूरों को मंडियों में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और खरीद सीजन को सफलतापूर्वक और निर्बाध तरीके से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए।