Punjab News: पंजाब भर में जागरूकता फैलाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो चलाएगा राज्य स्तरीय अभियान

Mansi Jaiswal
3 Min Read
punjab-vigilance Bureau

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: समाज में पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) द्वारा राज्य भर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक वार्षिक विजिलेंस जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार (Corruption) मुक्त प्रशासन के बारे में जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने दोहराया कि पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) जारी रहेगी और किसी भी भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधि के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी राज्य और उसके नागरिकों की अखंडता और सम्मान के खिलाफ किए गए घृणित अपराध के समान है, चाहे वह सेवा देने वाले या सेवा प्राप्त करने वाले व्यक्ति द्वारा किया गया हो।

भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना है भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाना और निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के समग्र विकास के माध्यम से लोगों, खासकर पंजाब के युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाना। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में अधिक से अधिक सहयोग दें।

विशेष डीजीपी-कम-चीफ डायरेक्टर, विजिलेंस ब्यूरो श्री वरिंदर कुमार ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सक्षम नेतृत्व में राज्य विजिलेंस ब्यूरो इस नेक कार्य के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है। विजिलेंस चीफ ने अधिकारियों/कर्मचारियों से ईमानदारी और कुशलता से काम करने तथा विजिलेंस ब्यूरो के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।

विजिलेंस जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य…

उन्होंने बताया कि इस साल विजिलेंस जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य केंद्रीय सतर्कता आयोग की सोच के अनुसार ‘देश की खुशहाली के लिए ईमानदारी वाली संस्कृति’ का सृजन करना है।

इस जागरूकता सप्ताह के दौरान नागरिकों में जागरूकता पैदा करने के लिए ब्यूरो द्वारा राज्य की सभी 7 रेंजों में शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। इस दौरान विजिलेंस ब्यूरो के सभी एसएसपीज और फील्ड अधिकारी लोगों से बातचीत करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी संदेश देंगे।

भ्रष्टाचार के 673 मामले दर्ज

उन्होंने आगे बताया कि मार्च 2022 से अब तक विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के 673 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों की जाँच के दौरान कुल 758 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह उल्लेखनीय है कि नागरिक-हितैषी शिकायत प्रणाली लागू करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा वर्ष 2022 में भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 9501-200-200 शुरू किया गया था और ब्यूरो ने इस एक्शन लाइन पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 189 एफआईआर दर्ज की हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: भाजपा को लगा बड़ा झटका, सांपला समेत जालंधर के कई नेता AAP में शामिल Power Cut in Punjab: पंजाब में कल इस इलाके में बिजली रहेगी बंद, ये एरिया रहेगा प्रभावित Municipal Corporation Election: पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए 8 दिसंबर को जारी होगा इलैक्शन शैड्यू... Jalandhar News: जालंधर के 85 वार्डों पर AAP के 300 वर्करों ने चुनाव लड़ने के लिए किया आवेदन, मंत्री ... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का किया... Jalandhar News: जालंधर के AAP नेता राज कुमार मदान ने वार्ड-64 से ठोकी टिकट की दावेदारी Jalandhar News: मर्यादा का आचरण कर ही मर्यादा पुरुषोत्तम बना जा सकता है: मोहिंदर भगत Punjab News: पंजाब में 3.36 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पंजाब का पहला PRTC सब-डिपो Jalandhar News: स्थानीय निकाय मंत्री ने 10.61 करोड़ रुपए के सीवरेज प्रोजेक्ट की रखीं नींव Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस ने द. कोरिया में पंजाब के नए शिक्षा मॉडल की दी जानकारी