Punjab News: पंजाब में 105 किलो हेरोइन समेत कैफीन और अवैध हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read
DGP Gaurav Yadav Punjab
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमृतसर/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब (Punjab) की काउंटर इंटेलिजेंस (Counter Intelligence) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर के ड्रग सिंडिकेट (Drug Syndicate) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अमृतसर (Amritsar) के बाबा बकाला (Baba Bakala) कस्बे से दो ड्रग तस्करों (Drug smugglers) को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इनके पास से करीब 105 किलो हेरोइन (Heroin), 31.93 किलो कैफीन (Caffeine), 17 किलो डीएमआर (DMR), 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है।

Punjab Police Counter Intelligence International Drugs Syndicate Busted 500 Crore Drugs Recovered
Punjab Police Counter Intelligence International Drugs Syndicate Busted 500 Crore Drugs Recovered

500 करोड़ रुपए है कीमत

पुलिस के अनुसार आरोपियों का सरगना नवप्रीत सिंह उर्फ ​​भुल्लर विदेश से उक्त नेटवर्क को चला रहा था। डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि उक्त सभी खेप सीमा पार पाकिस्तान (Pakistan) से आई थी। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

रिकवरी के इनपुट के बाद कार्रवाई

डीजीपी पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav, IPS) ने बताया कि अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन यूनियन (SSOC) में उक्त एफआईआर दर्ज की गई है। बीते दिन पुलिस द्वारा एक खेप पकड़ी गई थी, उक्त आरोपियों की पूछताछ में इस रिकवरी की इनपुट मिली थी। पुलिस पिछले काफी समय से उक्त एरिया में ट्रैप और रेकी कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त सारा नशा जलमार्ग के जरिए पंजाब तक पहुंचाया गया है। इस खेप के साथ टायरों की बड़ी रबर ट्यूब भी बरामद की गई हैं, जिससे संकेत मिलता है कि जलमार्गों के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है। दीपावली के त्योहार से पहले ये पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *